मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जिन 23 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है उनमें रामाश्रय मैरिज गार्डन विजयराघवगढ़ गोपाल पैलिस विजयराघवगढ़, शिवाय मैरिज गार्डन विजयराघवगढ़ रोड बरही, ताम्रकार मैरिज गार्डन वार्ड क्रमांक 9 बरही, गौरंग मैरिज गार्डन आमरपुर रोड बरही, आलीशान मैरज गार्डन वार्ड क्रमांक 8 बरही, आद्यया मंडपम वार्ड क्रमांक 11 खितौली रोड बरही, गुलमोहर मैरिज गार्डन राम मनोहर लोहिया वार्ड, मंगलम मैरिज गार्डन आचार्य विनोबा भावे वार्ड, विरासत मैरिज गार्डन आचार्य विनोवा भावे वार्ड, चौरसिया मैरिज गार्डन इंदिरा गांधी वार्ड, खरे मैरिज गार्डन तिलक वार्ड, मधुर मिलन मैरिज गार्डन, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, राज पैलेस होटल, रेस्टोरेंट मण्डी रोड, पंजाबी मंडल धर्मशाला आचार्य कृपलानी वार्ड, सिंधु भवन धर्मशाला बाबा नारायण शाह वार्ड, संत बाबा आत्माराम धर्मशाला हेमू कालाणी वार्ड अंसिका मैरिज गार्डन ग्राम सिमरापाटी बहोरीबंद, आस्था मैरिज गार्डन ग्राम स्लीमनाबाद, सैनी मैरिज गार्डन बहोरींबंद, धनंजय मैरिज गार्डन बहोरीबंद, मोदी मैरिज गार्डन ग्राम बाकल बहोरीबंद एवं असाटी मैरिज गार्डन ग्राम स्लीमनाबाद को जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा के तहत सम्मति प्राप्त करनें हेतु नोटिस जारी किया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्मति व लाइसेंस प्राप्त करने बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु शेष 23 प्रतिष्ठानों को सभी बिंदुओं पर सात दिवस के अंदर कार्यवाही पूर्ण नहीं किये जाने की स्थिति में जल एवं वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार बिजली,पानी इत्यादि की प्रदत्त शासकीय सुविधाओं को बंद किये जाने की कार्यवाही हेतु अंतिम स्मरण पत्र जारी किया गया है।