श्रम मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय संस्थान दिल्ली में 20-24 मई ,2024 को आयोजित पांच दिवसी श्रम कानून क्षमता विकास निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश कटनी से मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापिका सचिव अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम को भारत सरकार के श्रम मंत्रालय मैं प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार जी एवं कोर्स डायरेक्टर शशि बाला जी के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कटनी शहर की अग्रणी और हमेशा सकि्य रहने वाली संस्था मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन से समाजसेवी मंजूषा गौतम और समाजसेवी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात मंजूषा गौतम को भारत सरकार श्रम मंत्रालय के द्वारा कोर्स डायरेक्टर अरविंद कुमार जी एवं शशि बालाजी के द्वारा प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।समाजसेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में पूरे देश से कई राज्यों के संगठन,टै्ड यूनियन, गवर्नमेंट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।जैसे मध्य प्रदेश, बिहार,
उत्तर प्रदेश, गुजरात, चेन्नई, से लगभग 80 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया। मंजूषा गौतम ने कहा प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर कटनी जिले में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर काम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा इस प्रशिक्षण का लाभ लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले भी समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बहुत से विषयों पर दिल्ली और भोपाल में ट्रेनिंग ली है। और उस ट्रेनिंग से कई छोटे और गरीब कस्बे मैं जाकर लोगों को लाभान्वित किया है। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने भारत सरकार के श्रम मंत्रालय को आभार प्रकट किया है। प्रशिक्षण प्राप्त में बिहार एनजीओ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार बबलू, कविता मखारिया, प्रदीप तिवारी, प्रशांत दुबे, किरण यादव, आशा मौर्य, रघुवीर, विकास ,पूजा ,सुमन ,अरविंद कुमार ,संगीता कुमारी, कौशल रघुवंश, आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।