कन्नौज। कलशान गांव में नालियों की साफ सफाई करने सफाई कर्मी ना आने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हसेरन क्षेत्र के कलशान गांव में नालियों की साफ सफाई न होने के चलते डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों फैलने के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने साफ सफाई करने के लिए हल्ला बोल किया। सफाई कर्मी के आने की बात कहकर विरोध प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द नालियों को साफ सफाई करने की की मांग की। वहीं लोगों ने बताया कि कई महीने गुजर गए लेकिन सफाई कर्मी के लापरवाही के चलते गांव में नालियां गंदगी और कूड़े से फटी हुई हैं। वहीं गलियों से गुजरा अपनी गंदगी से मच्छरों का प्रकोप अधिक गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर अखिलेश कुमार , हरगोविंद , महेंद्र शर्मा , राजा बाबू , रोहित , राम शंकर , छोटेलाल्ला , अजीत , रामआसरे , धीरू , वीरपाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।