कचनार क्लब के गौरव सेठी स्वयं के व्यय से कराएंगे एक किलोमीटर तक का सौंदर्यकरण कार्य*
*निगमायुक्त प्रीति यादव की अपील और विभिन्न समूह के पदाधिकारीओ के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ व्यापक असर*
*संस्कारधानी के नागरिकगणों की जन भागीदारी से संस्कारधानी का बदलेंगे स्वरूप निगमायुक्त प्रीति यादव*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत निगम के सभी 79 वार्ड में निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली, स्वच्छता चौपाल आदि के माध्यम से जन जन तक स्वच्छता के संदेशों को प्रसारित कराया जा रहा है। इस अभियान को और व्यापक रूप देने निगमायुक्त प्रीति यादव के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं व्यापारिक समूह के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम भी किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप संस्कारधानी के लोग स्वच्छता श्रमदान एवं सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं निगमायुक्त प्रीति यादव के संवाद कार्यक्रम का बड़ा असर दिखाई दिया तब जब कचनार क्लब के गौरव सेठी निगम प्रशासन को अवगत कराया कि उनके द्वारा सिटी ब्यूटीफिकेशन के कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुए 1 किलोमीटर तक पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा।
इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने गौरव सेठी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जन भागीदारी के माध्यम से ही शहर में स्वच्छता की अलख जगाएंगे और शहर की तस्वीर बदलेंगे।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने शहर के अन्य समूह संगठनों एवं स्व.सहायता समूह के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों व्यापारिकगणों, व्यापारिक संगठनों आदि से भी अपील की है कि सिटी ब्यूटीफिकेशन के कार्यों में आगे आकर सहयोग प्रदान करें और जबलपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सहभागीता करें।