संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा सात दिनों बाद भी लापता बच्ची का कोई सुराग न मिलने से आक्रोशित लोधी समाज व क्षेत्र वासियों के साथ सोमवार को मोहारा चौंकी का घेराव कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा गया ।बता दें किसान डोमन सिंह वर्मा ग्राम करेला पुलिस चौकी मोहारा की 21 वर्षीय पुत्री कुमारी हेमलता वर्मा 16 मई को शादी में गई थी इसके बाद से ही वह लापता है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बच्ची का कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने बच्ची की तलाश में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है पर बच्चे का कहीं पर भी कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने में अब तक असफल रहने से नाराज लोधी समाज ने पहले तो एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी सम्मिलित हुए,जिसमें लापता बच्ची के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत बड़ी संख्या में बैठक में मौजूद समाज के आक्रोशित लोगों ने मोहारा चौंकी में हेमलता को वापस लाना होगा पुलिस प्रशासन होश में आओ” के नारे लगाते रहे । इस बीच एएसआई महेंद्र यादव ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए बताया कि पुलिस बच्ची की तलाश में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। बच्ची की जानकारी के साथ उसके लापता होने की सूचना राजनांदगांव जिला सहित अन्य कई जिलों के सभी थाना-चौकियों में भी दी गई है। बच्ची की तलाश के लिए सभी आधुनिक तकनीकों की भी सहायता ली जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को भी थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कहा कि आप लोग पुलिस का सहयोग करें पुलिस बच्ची की तलाश करने हर संभव प्रयास कर रही है जल्द ही बच्ची का पता लगा लिया जाएगा। आगे विष्णु लोधी ने कहा बच्ची का सुराग पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द पता नहीं लगा पाती है तो उग्र आंदोलन एवं मुख्य मार्ग पर लोधी समाज द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इससे पूर्व एसपी को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई । ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।