रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय निर्माण परिवहन पर कार्यवाही के परिपेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय ,परिवहन ,संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार 17 मई 2024 को नर्मदापुरम शहर में प्रातः मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी की तरफ से स्कुटियो द्वारा अवैध शराब लाई जा रही है। आबकरी स्टाफ रसूलिया क्षेत्र में पहुंचे पर अज्ञात आरोपियों द्वारा स्टाफ को देख कर शराब एवं वाहन छोड कर मौके से फरार हो गए कार्यवाही में 300 पाव देशी शराब प्लेन एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक स्कूटी जप्त की गई ।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी का पता लगाया जा रहा है। दौरान गस्त अन्य कार्यवाही में 72 बोतल केन बीयर एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक स्कूटी जप्त की गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कुल जप्त की गई शराब एवं वाहनों की अनुमानित कीमत 188200/- है। आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकरी अधिकारी विनोद सल्लाम, आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर निमोदा,नर्मदप्रसाद मेहरा, आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे, गणपत बोबडे , भावना यादव का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया की मुखबिरों से सूचनायें प्राप्त कर आबकारी की टीमें संपूर्ण जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही रहीं हैं।