संवाददाता -महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ में हुई नई पहल ,वार्डो में मिलेगी लोगो को स्वास्थ्य सुविधाए
डोंगरगढ़ में वार्ड पार्षद तथा स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है ।शहर में वार्डवासियों को मूलभूत तथा स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए अब उनके वार्ड में ही स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन हेल्थ सेंटर)खोला जा रहा है ।यह पहल शहर के वार्ड नंबर आठ से शुरू की गई है। 37 लाख रुपए की लागत से बन रहे अर्बन वेयरनेस हेल्थ सेंटर की शासन की स्वीकृति के लिए यहां की पार्षद अलका सहारे तथा स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ बी.पी.एक्का को बहुत कठिनाई हुई कई छत्तीसगढ़ सरकार के अफसरों के दौरे के बाद पार्षद की मेहनत रंग लाई तथा लोगो को मूलभूत सुविधा के लिए स्वीकृति प्रदान की गई ,आज अर्बन सेंटर के बिल्डिंग निर्माण कार्य में वार्डवासियों ने श्रम दान किया,दरअसल प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शहरवासियों के भारी विरोध के बाद भी डोंगरगढ़ से पांच किलोमीटर दूर अछोली गांव ले जाया गया जिससे लोगो को अस्पताल जाने में बहुत परेशानी होती है कई एक्सीडेंट केस में अस्पताल पहुंचने से पहले ही लोगो की जान चली जाती है लोगो का समय में इलाज नहीं हो पाता था लेकिन अर्बन शहर के वार्डो में अर्बन हेल्थ सेंटर खुलने से स्वास्थ संबंधी सुविधा मिलेगी ।