गृह मंत्री की सभा के दौरान पुलिस ने बीजेपी समर्थक को पीटा
कन्नौज के तिर्वा में बुधवार को आयोजित देश के गृह मंत्री की जनसभा के दौरान बबाल।
धरने पर बैठे भाजपाई, किया हंगामा, प्रत्याशी के मानने पर हुये शांत।
कन्नौज।
देश के गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान बबाल हो गया। पता चला कि,जिले के एक पुलिस अधिकारी द्वारा बीजेपी समर्थक को पीट दिया गया।प्रत्याशी सुब्रत पाठक के मानने के बाद सड़क पर बैठे भाजपाई समर्थकों का हुजूम शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह की बुधवार को कन्नौज के तिर्वा नगर में डी एन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान पर जनसभा प्रस्तावित थी।
शाह के आगमन को लेकर हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक जहां कॉलेज ग्राउंड स्थित सभा स्थल पर मौजूद थे, वहीं बडी संख्या में कार्यकताओं का हुजूम सड़कों पर भी नजर आ रहा था।
इसी दौरान कुछ बीजेपी समर्थकों ने हंगामा शुरु कर दिया और सड़क पर ही धरना देकर बैठ गये। उधर प्रदर्शन के दौरान ही गृह मंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों का हुजूम पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। समर्थकों का आरोप था कि, उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद उनके एक साथी को एक पुलिस अधिकारी द्वारा पीटा गया है।
समर्थकों का कहना था, कि दोषी पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्यवाही परती द्वारा की जाय। अन्यथा की स्थित में चुनाव को प्रभावित किया जायेगा।
धरने पर बैठे और प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों का माजरा जब अमित शाह की मौजूदगी में प्रत्याशी सुब्रत पाठक के कानों तक पहुंची तो सभा के बाद पाठक ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का पुरसाहाल लिया।
प्रत्याशी सुब्रत ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को आश्वाशन दिया कि पूरे मामले को पता करके दोषी के खिलाफ कार्यवाही अवश्य कराई जायेगी।
उधर जिले के एक पुलिस अधिकारी पर बीजेपी समर्थक के पिटाई के आरोप को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद का कहना था, कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ कहा सुनी की बात सामने आई है। फिर भाई मामले की जांच कराई जायेगी और दोषी के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
उधर प्रत्याशी के आश्वाशन के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे समर्थक शांत हो सके। काफी समय तक उहापोह की स्थित बनी रही।