निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में और बेहतर करने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
*डोर टू डोर वाहन की स्थिति का भी लिया जायजा : सभी गाड़ियों को समय पर निकालने निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश*
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने तथा प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा शहर के वार्डो का भ्रमण किया जा रहा है और सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज संभाग क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट, 6 दमोह नाका, 8 भानतलैया एवं 9 लालमाटी के वार्डो का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और व्यवस्था को और बेहतर करने अधिकारियों को दिये निर्देश। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के कार्यो में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि सभी लोग वार्डो का भ्रमण करें और सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी कार्यो में पारदर्शिता लाएॅं। उन्होंने कहा कि कही पर भी कचरा जमा न होने पाये।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के उपरांत डोर टू डोर वाहन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी गाड़ियों को समय पर निकालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के मौके पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक एवं वार्ड सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।