कटनी। जिला प्रशासन नगर निगम एवम शहर के नागरिकों द्वारा माई नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने का एक व्यापक अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन शहर के विभिन्न नागरिक आगे आकर श्रमदान कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल एवं एसडीएम प्रदीप शुक्ला की की उपस्थिति में आज दिनांक 8 मई को शहर के विभिन्न सामाजिक व अन्य संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान माई नदी पुनर्जीवन को लेकर विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई कि किस प्रकार से जनता को नदी सफाई के प्रति जागरूक करने तथा विभिन्न सामग्री नदी में विसर्जित करने तथा प्लास्टिक पॉलीथिन आदि पानी में न फेकने हेतु जागरूक किया जा सकता हैं। साथ ही सभी उपस्थित नागरिको एवम संगठनों के द्वारा माई नदी पुनर्जीवन के संबंध में अपने अपने सुझाव रखे एवं पुनर्जीवन के दौरान लगने वाली विभिन्न सामग्री एवं उसकी उपलब्ध कराने में स्वेच्छा अनुसार सहयोग एवं श्रमदान हेतु अपनी स्वेच्छा व्यक्त की गई। उक्त बैठक में भार्गव मिनरल्स केमिकल संगठन के द्वारा 500 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर/ हाइड्रोक्साइड पाउडर प्रदाय कर उक्त पुनीत कार्य में सहयोग देने की सहमति जताई, इसके अलावा जियांट ग्रुप संगठन महिला शक्ति द्वारा दिनांक 9 मई को
श्रमदान करने,समाजसेवी प्रकाश भूमिया द्वारा विलायतकलां के त्यागीजी महाराज को अभियान से जोड़ने की इच्छा व्यक्त कर आगे की कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत करने की सहमति दी, साथ ही होप ग्रुप एवम अन्य संगठनों को जोड़ने का प्रयास करने की सहमति दी।उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त पी के अहिरवार, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,महाप्रबंधक उद्योग ज्योति चौहान, विवेक दुबे, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।