संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – भगवान् परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ब्राम्हण समाज डोंगरगढ़ के तत्वाधान में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। विप्र भवन काली मंदीर, केदारबाड़ी खैरागढ़ रोड डोंगरगढ़ स्थित विप्र भवन में 8 मई 2024 को महिलाओ द्वारा कार्यक्रम, 9 मई दिन गुरुवार शाम 4 बजे से महिलाओ के लिए रंगोली, थाल सजाओ, मोमबत्ती जलाना व भगवान परशुराम के जीवनी पर संक्षिप्त निबंध, चौपाई, दोहा व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन व 10 मई 2024 शुक्रवार को शाम 4 बजे विप्र भवन से शोभा यात्रा प्रारंभ ( मोटर साईकिल ) से नगर भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल तक। शाम 4 बजे से सुंदरकांड पाठ किया जायेगा। 7.30 बजे भगवान् परशुराम जी की पूजा अर्चना आरती के पश्चात सामाजिक प्रतियोगिता में शामिल महिलाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहन, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले विप्रवर को विप्र गौरव सम्मान व समाज के आशीर्वादक वरिष्ठजनो को सम्मान व 8.30 बजे से भोजन प्रसादी रखा गया है। इस अवसर पर डोंगरगढ़ ब्लाॅक के स्वजातीय ब्राह्मण परिवारों से सविनय आग्रह किया गया है कि सभी आमन्त्रण स्वीकार कर भगवान् परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित करें।