साफ-सफाई है जरुरी, इसके बिना दिन की शुरुआत अधूरी – निगमायुक्त*
जबलपुर। स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम के संबंध में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सम्माननीय नागरिकों से अपील कर कहा कि साफ-सफाई है जरूरी, इसके बिना दिन की शुरुआत है अधूरी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्धारित कैलेन्डर के अनुरूप आज ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर बाजनामठ तक एवं आस-पास के क्षेत्रों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता रैली निकालकर नागरिकों को साफ सफाई के महत्व को बतलाया गया।
इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं उपायुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची ने स्वच्छता रैली एवं जनजागरूकत कार्यक्रम के संबंध में बताया कि आज ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर बाजनामठ तक रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों से अपील करते हुए कहा। विदित हो कि 1 मई से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में आज संभाग क्रमांक 01 सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर बाजनामठ तक स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें मार्ग में उपस्थित दुकानदारों, राहगीरों एवं आम नागरिकों को कचरा यहां वहां ना फेंककर उसे सिर्फ नगर निगम की गाड़ी में ही देने के लिए एवं सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि बाजना मठ में नुक्कड़ नाटक गतिविधि कराई गई। जिसमे की सभी लोगो को यह समझाइश दी गई की जबलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा प्रथक्करण,कचरा नाली और परिसर में न फेंकने, सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस पास के वातावरण में साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया एवं नगर निगम के कार्यों में सहयोग कर ने का आवाहन किया गया| जनजागरूकत कार्यक्रम के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के आर सोलंकी, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी, ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज की NCC बटालियन एम.प.सी.टी.आर. 04 और एमपी नवेल एमपी नेवल 2 एवं वार्डो के सभी सुपरवाइजर और सभी कर्मचारी उपस्थिति रहे।