जैन समाज का महत्वपूर्ण तप आराधना का पर्व अक्षय तृतीया के उपलक्ष में जैन समाज के 11 समाजसेविओं तपस्वियों संतो का नाम उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यों के आधार पर सेवा रिकॉर्ड के रूप में नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में सेवा रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जायेगा, नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ विनायक अशोक लुनिया ने बताया की जैन समाज का आधार ही सेवा एवं दया करुणा / सहयोग करना है ऐसे में जैन समाज का महान तप आराधन का अक्षय तृतीया महापर्व के उपलक्ष में नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा जैन समाज के 11 समाजजन, तस्वीयों एवं गुरु भगवन्तो का नाम नवकार सेवा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा श्री लुनिया ने बताया की जिन लोगो के नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा उनके ऊपर आधारित हिंदी एवं इंग्लिश भाषा में वेब सीरीज नमस्ते ज़िंदगी का निर्माण किया जायेगा (जिसमे उनके कार्यों को प्रदर्शित किया जायेगा जिसके माध्यम से दुनिया भर में काम से का 100 मिलियन दर्शक रिकॉर्ड होल्डर के कार्यों से परिचित हो सके) के साथ ही कई सारी अन्य सुविधाए भी दिया जायेगा जिससे देश सहित दुनिया भर में रिकॉर्ड होल्डर की एक अलग पहचान स्थापित हो सके.
website – https://navakarworldrecord.