MPNEWSCAST
उमरिया 2 मई । हर वर्ष चंदिया मे हजरत नौगजा में शाहदाता रहमतुल्ला अलैह की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय उर्स के आयोजन समिति की बैठक कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय चंदिया में संपन्न हुई । कलेक्टर ने कहा कि पुरानी परंपराओं के अनुसार आयोजन में जो व्यवस्थाएं जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा की जा रही थी, उससे बेहतर व्यवस्थाएं दी जाएगी। आपने कहा कि मेला प्रांगण में साफ सफाई, आवागमन मार्ग, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा पार्किग व्यवस्था की विभिन्न विभागों के माध्यम से एवं आयोजन समिति के सहयोग से की जाएगी। यहां आने वाले किसी व्यक्ति को परेशानियों का सामना नही करना पडे, के लिए प्रशासन कटिबध्द है । आपने कहा कि उर्स कि सीसीटीव्हीे से मानीटरिंग के साथ ही मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति भी की जाएगी । साथ ही कमेटी से अपेक्षा की कि यहां आने वाले कव्वालो के माध्यम से धार्मिक एवं राजनैतिक मुददो पर कव्वाली का गायन नही किया जाए । कौमी एकता की मिशाल बनाई जाए।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि यहां आने वाली महिलाएं आभूषण का कम से कम उपयोग करें । अपने पास आवश्यकता से अधिक राशि लेकर नही जाएं तथा छोटे बच्चों की देख रेख ठीक ढंग से करें। आयोजन समिति इस संबंध में लगातार अपील करती रहेगी तथा किसी भी तरह की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देगी । आयोजन समिति के अध्यक्ष असफाक खान एवं सचिव अब्दुल नसीब ने उर्स के आयोजन की जानकारी दी तथा इस आयोजन में जिला प्रशासन तथा स्वासथ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, विद्युत मंडल तथा वन विभाग से पूर्व की भांति सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने उर्स स्थल का मौका मुआयना भी किया। समिति के अध्यक्ष असफाक खान ने बताया कि उर्स का आयोजन 10 मई , 11 एवं 12 मई को किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, वनमण्डलाधिकारी विवेक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, डीई एमपीईबी अभिषेक ठाकुर, एसडीओ पीएचई, सीएमओ किशन सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल , नायब तहसीलदार कौशल सिंह, पत्रकार एजाज खान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
#JansamparkMP