जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के आज दूसरे दिन निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के मार्गदर्शन में संभाग क्रमांक 12 के महर्षि अरविंद वार्ड के जंजीरा पुल सहित आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ सैंकड़ों नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की और वार्ड के कॉलोनियों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं उपायुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची ने स्वच्छता रैली एवं जनजागरूकत कार्यक्रम के संबंध में बताया कि आज जनजागरूकता रैली के उपरांत वार्डो में सफाई के लिए संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी से लेकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आनंद राव, सभी सुपरवाईजर्स, सफाई संरक्षक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और क्षेत्रीयजनों ने भी झाडू उठाई और सफाई की।
उन्होंने जानकारी दी कि जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महर्षि अरविंद वार्ड के जंजीरा पुल से स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैली घमापुर चौराहा, बाई का बगीचा, सरकारी कुंआ एवं वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर घमापुर दंगल मैदान में समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि रैली मार्ग के सभी व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्रों के आम नागरिकों, दुकानदारों, राहगीरों को नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर को नंबर 1 बनाने एवं जबलपुर को स्वच्छ बनाये रखने का आव्हान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने ने बताया कि रैली के प्रारंभ के पूर्व जंजीरा पुल में स्वच्छता श्रमदान गतिविधि का आयोजन भी किया गया, जिसके अंतर्गत पुल के आस-पास के एरिया को साफ़-सफाई कर जेटिंग मशीन से धुलवाई कर रंगोली से सजाया गया एवं आस-पास के आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वच्छता रैली के दौरान जगह-जगह रुक रूककर नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी जिसमें रैली मार्ग के नागरिकों को दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया, साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दे कर स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आनंद राव, बलराम, सुपरवाइजर नायडू एवं नगर निगम की स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों को घर से निकलने वाले सूखे कचरे को डस्टबिन में एकत्र कर नगर निगम की गाडी में ही देने के लिए आग्रह किया गया। इसके साथ-साथ घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाने हेतु प्रेरित किया गया एवं दूकान में बनाये जाने वाले सेप्टिक टैंक को सही तरीके से न बनाने एवं उसे हर तीन साल में साफ नहीं करवाने से होने खतरे एवं बीमारियों से अवगत करवाया गया।