कटनी। शहर के बीच से गुजरने वाली माई नदी जिसे सिमरार नदी के नाम से भी जाना जाता है ,को पुनर्जीवित करने का कार्य कलेक्टर जिला कटनी श्री अवि प्रसाद एवम शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन,नगर निगम,जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों एवम जनसहयोग के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रात 8:00 बजे श्रमदान से प्रारंभ किया गया है, माई नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने हेतु नदी की खुदाई व सफाई से शुरुआत की गई, इसमें जेसीबी मशीन के साथ विभिन्न विभागों के मजदूरों के द्वारा श्रमदान कर कार्य में सहभागिता दी गई। उक्त कार्य लगभग एक माह तक चलेगा। इस दौरान निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल, एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा,उपायुक्त पी के अहिरवार, सी ई ओ जनपद पंचायत प्रदीप सिंह, प्र.कार्यपालन यंत्री के केपी शर्मा,सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहायक खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह,प्र.सहायक यंत्री,आदेश जैन,सुनील सिंह,अनिल जयसवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री जेपी सिंह बघेल,अश्वनी पांडे,विक्रांत ब्राम्हण,मृदुल श्रीवास्तव,शैलेंद्र प्यासी, समाजसेवी पप्पू बजाज नीरा सेठिया एवं नगर निगम, जिला प्रशासन, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतो के सचिव एवम रोजगार सहायकों के साथ साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिति रही।