जबलपुर। शहर के नागरिकों को जलप्लावन की समस्या से राहत प्रदान करने की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर के सभी 16 संभागों के अंतर्गत आने वाले बड़े नालों एवं कंज़र्वेंसीयो का युद्ध स्तर पर साफ-सफाई कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत ओमती नाला कछपुरा पी एण्ड टी नाला, संभाग 15 के अंतर्गत बाईपास का नाला, मड़ई नाला, संभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत मोतीनाला, संभाग क्रमांक 11 के लोहिया पुल, सिद्धार्थ नगर नाला, संभाग क्रमांक 01 के अंतर्गत महादेव परिसर के पास स्थित नाला एवं ओम किराना स्टोर के बाजू से स्थित नाला, संभाग क्रमांक 7 के अंतर्गत नाल में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य करवाया जा रहा है, शहर में होने वाली जलप्लावन की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से वर्षा पूर्व ही शहर के समस्त संभागों में स्थित बड़े नाला, नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई का कार्य लगातार करवाया जा रहा है, इसके लिए मानव संशाधनों के साथ-साथ प्रत्येक जोन में नाला गैंग के साथ-साथ मशीनरी संशाधनों को भी लगाया गया है। कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके इसके लिए 296 आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ-साथ मशीनरी संशाधनों के अंतर्गत बड़े नालों की सफाई कार्य के लिए 200 मशीन 5 नग, 110 मशीन 7 नग, 70 मशीन 2 नग, मिनी हिटेची 24 नग एवं डम्फर 8 नग, एवं ट्रेक्टर ट्रॉली 4 नग किराये से लगाये गए है, जिसके माध्यम से सफाई का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची ने बताया कि लगातार संभागवार जलप्लावन वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर उसका त्वरित समाधान भी किया जा रहा है, जिससे कि आने वाले वर्षाऋतु के समय जलप्लावन की समस्या न हो सके।