उमरियापान:- भीषण गर्मी में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 15 दिनों से धनवाही गांव में बिजली का रोना लगा है।रात के बिजली जुगनू जैसे जलने लगती है। रात के समय में पर्याप्त बिजली गांव के लोंगों ने नहीं मिल पाती है। जिससे कि गर्मी में रात के समय ग्रामीण परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि धनवाही में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से गांव के लोगों के कनेक्शन किये गए हैं। ताकि लोंगों के घरों तक बिजली पहुँचे। दिन में ग्रामीण किसी तरह से गुजारा कर लेते हैं,लेकिन रात के समय में ग्रामीणों को बड़ी तकलीफ झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि किसान भाई खेतों में फसलो की सिंचाई के लिए मशीन चलाते हैं। इसके लिए उसी ट्रांसफार्मर से बिजली तार खींचते हैं। जिससे कि ट्रांसफार्मर में लोड अधिक बढ़ जाता है। खेतों में भी बिजली आपूर्ति होने से घरों में जल रहे बल्ब धीमे हो जाते हैं। गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ कूलर पंखा भी ग्रामीण चलाते हैं लेकिन खेतों की मशीनें चालू होते ही घरों के पंखे कूलर सभी उपकरण बन्द हो जाते हैं। बिजली कटौती को लेकर भी ग्रामीण परेशान हैं। बिजली का लोड बढ़ने से बिजली ट्रिप कर जाती है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर के जंपर भी कट जाते हैं और ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। फिर ग्रामीण बिजली के लिए ही परेशान होने लगते हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी