रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिहं थाना प्रभारी थाना माथवनगर एवम् स्टॉफ के व्दारा अपने पुलिस बल के साथ थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया।
**विवरण:*
आज, थाना माधवनगर परिसर में पुलिस द्वारा साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत, पुलिस ने परिसर की साफ़ सफ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की और समुदाय के सदस्यों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया।
**उद्देश्य:**
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य था परिसर की साफ़ सफ़ाई बढ़ाना और जन समुदाय को स्वच्छता के महत्व को समझाना।
**कार्रवाई:**
पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सफ़ाई की कार्रवाई की गई और पुलिस समुदाय को साथ लेकर काम किया गया।
**संदेश:**
यह स्वच्छता अभियान पुलिस समुदाय के सहयोग से सम्पन्न हुआ और साफ़ सफ़ाई के महत्व को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस प्रकार की सामाजिक कार्यक्रम न केवल समुदाय के स्वास्थ्य और हित में मददगार होते हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भावना और सामूहिक सहयोग को भी बढ़ावा देते हैं।
उल्लेखनीय है कि कटनी जिले को तत्तकालीन थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ के पदस्थापना के दौरान अनूप सिंह निरीक्षक को इसी वर्ष 2024 में *आईएसओ* अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
उक्त सफाई अभियान में _ अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, गणेश विश्वकर्मा उप निरीक्षक, एएसआई नरेन्द्र सिंह, बहाब खान, यज्ञ नारायण सिंह, प्र.आर. आशीस श्रीवास, अजीत सिंह, नीलेश दुबे, नीलेन्द्र गौतम, आकेश तिवारी, केके तिवारी, आरक्षक मुकेश, मणि सिंह, अर्जुन, सुनोज, गौरव, दिग्गविजय, राजहंश, ब्रजकिशोर आदि की सराहनीय भूमिका रही।