कटनी – लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में रोजाना विभिन्न माध्यमों से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाकर नागरिकों को आगामी 26 अप्रैल में होने वाले मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने मत का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन में सोमवार को ग्राम पंचायत बचौया में महिला बाल विकास की आंगनबाड़ी केन्द्र बचौया क्रमांक 2 की महिलाओं द्वारा मेहमान नवाजी पुरानी परंपरा अपनाते हुए ग्राम बचौया में ममतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर पीले चावल देकर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र में पहुंचने हेतु आमंत्रित किया गया।