कटनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने हेतु जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कटनी नगर निगम द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों के क्रम में आज प्रातः 10:00 बजे से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ई-रिक्शा रैली निकाली गई।
निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम कार्यालय से रवाना किया गया, यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मिशन चौक,विश्राम बाबा से मुड़कर समदड़िया कॉलोनी,तांगा स्टैंड, चावला चौक, पोस्ट ऑफिस, संजय नगर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (ईस्टलैंड, वेस्टलैंड) छपरवाह एन.केजे बजरिया होते हुए तिलक कॉलेज, शहडोल रोड ओवर ब्रिज गर्ग चौराहा, सुभाष चौक से नगर निगम कार्यालय कटनी में समापन किया गया। रैली में लगभग 100 से अधिक ई रिक्शा रहे, जिसमें लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व, लोकतंत्र में दे योगदान 26 अप्रैल 2024 को अवश्य करें मतदान के स्टिकर लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरांत निगम आयुक्त द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाकर उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पी.के.अहिरवार,कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चित्रा प्रभात, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी उपयंत्री अश्वनी पांडे, पवन श्रीवास्तव, जेपी सिंह बघेल, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, शैलेंद्र प्यासी एवं निकाय के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।