रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी ट्रैफिक पुलिस की करतूत से तंग होकर कन्नड़ के ड्राइवर ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन। ड्राइवर रोड भटका तो ट्रैफिक पुलिस ने पहले गलत रूट पर भेजा और फिर नो एंट्री में धर दबोचा।ड्राइवर ने कहा कोर्ट में 20 हजार के जुर्माना से बचाने 2 दिन से मांग रहे थे 8 हजार। उपचार जारी। आपको बता दे की कन्नड़ का ड्राइवर रमेश 6 चक्का वाहन लेकर नीमच जा रहा था।
ड्राइवर का कहना है कि कटनी पहुंचने पर पीर बाबा बाईपास समीप ट्रैफिक पुलिस से जबलपुर मार्ग पूछने पर मुझे फसाने गलत मार्ग पर भेज दिया और इसके बाद थोड़ा ही आगे मुझे ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री बोकर रोक लिया।ड्राइवर ने कहा कि मेरा वाहन क्रमांक केए 52 बी 9304 जो 2 दिन से ट्रैफिक थाने में खड़ा है। मंगलवार की सुबह 9:30 बजे गाड़ी पकड़ी थी।