रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: आगे आगे भाव खेलते चले पंडा पीछे चल जवारे, जवारे दर्शन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी जिला की मां जालपा देवी मंदिर मध्य प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है और तो हम आपको बता दे की कटनी जिला के मां जालपा माता मंदिर में दर्शन के बहुत दूर दूर से आते है और नवरात्र के पावन पर्व पर यहां पर माता रानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ती है और नवरात्र के पावन
पर्व पर लोग जालपा माता मंदिर के सबसे जायदा प्रसिद्ध नवरात्र मंदिर के पुजारी लाल जी पंडा द्वारा हर वर्ष मंदिर में अखंड ज्योत व जवा बोए जाते है है और कटनी जिले के आस पास के क्षेत्रों से जुड़े शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग बड़े उत्साह के साथ जालपा मढिया के जवारे दर्शन के लिए लोग यहां आते है और नवरात्र के अंतिम दिन मां जालपा मंदिर में कन्या भोज करके शाम 6 बजे के बाद माता रानी के भक्तो की मां जालपा मंदिर में सब श्रद्धालु ने मिलकर बड़े धूम धाम से ढोल धमाल के साथ निकली गए माता जालपा माता रानी मन्दिर से जवारे भक्ति में झूमे श्रद्धालु , जालपा माता धाम से से श्रद्धालुओं ने अपने आपने गालों से बाना छेद चल रहे आगे पंडा पीछे हरे भरे चल रहे जवारे चांडक चोक से होते हुए पहुंचे मसूरहा घाट पहुंच किए जवारे का विसर्जन ।