ढीमरखेड़ा:- मतदान हमारा अधिकार है।जब हम सभी अपना मत देंगे, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हम एक अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कर पायेंगे। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम ढीमरखेड़ा के छात्र छात्राओं ने पकरिया गांव के मुख्य तिराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक और नारेबाजी के जरिये लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की गई।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल के निर्देशन और विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें सभी लोगों की भागीदारी अहम है। इसलिए हम सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।ताकि एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण हो सके।उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा। तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के नागरिक के रूप में वोट देना आपका अधिकार हैं। जिम्मेदारी से इसका उपयोग कर इस अधिकार का सम्मान करें।इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 19 अप्रैल 2024 को वोट अवश्य डाले। मतदाता स्वतंत्र,निर्भीक और भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर बटन दबाना।सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है।भाई भतीजा नाता है, हम भारत के मतदाता है। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान। ….आदि नारेबाजी कर नाटक के माध्यम से संदेश दिया। लोगों को मतदाता का महत्व बताया। मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर प्रदर्शित किए गए। ग्रामीणों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं को सुना। ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ परामर्शदाता और सेक्टर प्रभारी भी शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी