उमरियापान:- चैत्र नवरात्रि पर्व पर ढीमरखेड़ा के बस स्टैंड स्थित दुर्गा माता मंदिर में अम्बे माँ की प्रतिमा स्थापित की गई है। मातारानी के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर पहुँचे भक्तों ने विधि विधान से पूजन कर मातारानी को लाल चुनरी और चूड़ी चढ़ाई।भक्तों ने अम्बे माँ को फूलों की माला चढ़ाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया।मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि शाम के समय मातारानी की महाआरती होती है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। मातारानी का पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भर जाता है। कुछ भक्त,पंडा और पुजारी तो भाव भी खेलने लगते हैं। अष्ठमी और रामनवमीं की शाम में आयोजित मातारानी की महाआरती में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।महाआरती के पूर्व भक्तों ने 11सौ दीप जलाकर मंदिर को दीपों की रोशनी से जगमगाया।महाआरती के बाद मातारानी को चढ़ाए गए महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। पुजारी ने बताया कि बुधवार को हवन पूजन भी किया गया। गुरुवार को दशमी पर सुबह कन्या भोज और फिर भण्डारे का आयोजन होगा। शाम को चल समारोह के साथ मातारानी का विसर्जन किया जाएगा।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी