छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी वोट मांग रही है। लेकिन भाजपा के नेता जो राम को लाने का दावा कर रहे हैं वह खुद ही राम मंदिर दर्शन करने नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह मामला है छिंदवाड़ा का जहां देश के गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो था और पहले से निर्धारित कार्यक्रम के बाद भी अमित शाह राम मंदिर और बड़ी माता में दर्शन करने नहीं पहुंचे। देश के गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा मंगलवार को छिंदवाड़ा में था अमित शाह के कार्यक्रमों में केवल एक रोड शो रखा गया था जो फव्वारा चौक से शुरू होकर राम मंदिर पर खत्म होना था। इस दौरान अमित शाह को राम मंदिर में श्री राम भगवान की पूजा और श्री बड़ी माता मंदिर में पूजा पाठ कर अपने रोड शो की समाप्ति करनी थी। लेकिन रोड शो में अमित शाह फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर तक रथ में सवार होकर पहुंचे और बड़ी माता मंदिर के सामने रथ से उतरकर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। दोनों मंदिरों में पुजारी सहित कई लोग अमित शाह का इंतजार करते ही रह गए।
4 घंटे लेट शुरू हुआ अमित शाह का रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो शाम 4:30 बजे शुरू होना था। 4:00 बजे उन्हें हवाई पट्टी पहुंचना था और वहां से सीधे अमित शाह फव्वारा चौक पहुंचने वाले थे जहां से रोड शो शुरू होकर बड़ी माता मंदिर व राम मंदिर में खत्म होता। लेकिन अमित शाह पहले ही लेट हो गए थे उन्हें अपना प्लेन नागपुर में उतरना पड़ा जहां से बाय रोड अमित शाह छिंदवाड़ा आय। और अमित शाह का जो रोड शो 4:30 बजे शुरू होना था वह रोड शो 8:30 बजे के बाद शुरू हो पाया। सड़क पर जो लोग स्वागत की तैयारी में लगाए गए थे। और आदिवासी अंचल के कलाकार 3:00 बजे से फव्वारा चौक पर डटे थे। रोड शो लेट होने के कारण उन्हें लगभग 5 से 6 घंटे फवारा चौक पर ही खड़ा रहना पड़ गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*