छिन्दवाड़ा/ 10 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) श्री पार्थ जैसवाल के मार्गनिर्देशन में आयुक्त नगरपालिक निगम श्री चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप प्लान के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा शहर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ गुलाबरा में एडवांस पब्लिक स्कूल, आजाद चौक और श्रीवास्तव कॉलोनी में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही मतदाता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के सहायक यंत्री श्री विवेक चौहान, श्री नीरज तांबे, उपयंत्री सुश्री स्मिता इंदौरकर, सिटी मिशन मैनेजर श्री उमेश प्यासी व सुश्री सेवंती पटेल, प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री पवन सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अनीश लोट व बीएलओ श्री सागर पवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*