रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। संयुक्त मारवाड़ी समाज द्वारा गणगौर उत्सव 11 अप्रैल, गुरुवार को शाम 4 बजे से मनाया जाएगा। गणगौर उत्सव में अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, खंडेलवाल समाज, ओसवाल समाज व गौड़ ब्राह्मण समाज के सदस्य शामिल होंगे। गणगौर की शोभायात्रा अग्रवाल भवन से प्रारंभ होकर तालाब के समीप 11 वी लाइन, नवमी लाइन से सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक, बड़ा मंदिर से वापस अग्रवाल भवन में समापन होगा। संयुक्त मारवाड़ी समाज ने बैठक कर निर्णय लिया है कि अग्रवाल समाज एवं संयुक्त मारवाड़ी समाज के संयुक्त रूप से गणगौर उत्सव 11 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाए। तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रसिद्ध गणगौर उत्सव 15 दिवसीय के समापन पर शोभायात्रा अग्रवाल भवन से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्ग से होते हुए वापस अग्रवाल भवन में विराम देगी। उक्त जानकारी अग्रवाल समाज सह-सचिव संजय शिल्पी ने दी। विराम स्थल पर सभी के लिए प्रसाद और ठंडाई की व्यवस्था की जा रही है। संयुक्त समाज से अनुरोध किया गया है कि मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं युवतियां इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से शामिल होकर शहर में मारवाड़ी समाज की एकता और अखंडता के लिए सहयोग करें।