पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेयी के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार के कुशल नेतृत्व में कोतवाली तिर्वा पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान धीरू पुत्र विश्राम निवासी ग्राम पचोर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध एवं अभियुक्त राहुल पुत्र राजेश निवासी ग्राम पचोर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर अवैध के साथ गिरफ्तार कर, क्रमशः मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरू उपरोक्त व मु0अ0सं0 131/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त माननीय न्यायालय कन्नौज के समक्ष पेश किये जा रहे हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:*
1.धीरू पुत्र विश्राम निवासी ग्राम पचोर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष
2.राहुल पुत्र राजेश निवासी ग्राम पचोर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम:*
उ0नि0 देवीसहाय वर्मा
हे0का0 306 अवनीश कुमार
का0 863 राघवेन्द्र सिंह ।