संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के राज्य कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण के पश्चात प्रथम राज्य स्तरीय बैठक रविवार दिनांक 7 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 7:30 बजे तक रायपुर लोधी भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के द्वारा की गई । बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी , अंकेक्षक श्री विमल पटेल के अतिरिक्त सभी जिलों से आए प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्ष, संरक्षकगण, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, प्रचार सचिव एवं कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी ने बलिदान दिवस का लेखा प्रस्तुत करते हुए कहा की परिवर्तन को स्वीकारना ही हमें गतिशील बना सकता है। हम समय की ऐसी गाड़ी के साथ-साथ चल रहे हैं, जिसमें रुकने का मतलब पिछड़ जाना होता है। जीवन के सफर का वास्तविक आनंद हम तभी उठा सकते हैं, जब हम समय के साथ चलें, पुराने स्टेशनों (जड़ रीति-रिवाजों और पुरानी अवधारणाओं ) को छोड़ते जाएं और नए स्टेशनों (समय के अनुकूल नवीनता) को अपनाते जाएं। परिवर्तन शाश्वत है। समय के साथ किसी भी वस्तु, विषय और विचार में भिन्नता आती है। मौसम बदलते हैं। मनुष्य की स्थितियां बदलती हैं। समय के साथ उत्तरोत्तर बदलने को ही विकास कहा जाता है। यदि हम बदलाव से मुंह चुराएंगे, तो समाज का विकास नहीं होगा और जब समाज का विकास नहीं होगा, तो हमारा विकास कैसे होगा ? बैठक में एजेंडा के अनुसार सभी विषयों पर परस्पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ सभी प्रबुद्ध जनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया तथा सर्वसम्मती से निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से बलिदान दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई, सामाजिक जनगणना करवाने हेतु फार्म के प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया,बैठक में समाज सामाजिक संगठन के नए पंजीयन के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया, पंजीयन से संबंधित एवं अन्य विषयों के लिए पत्राचार हेतु सचिव के ,के सिंगौर को अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिकृत किया गया ,मनोनीत पदाधिकारियों से निर्धारित शुल्क प्राप्ति हेतु जिला अध्यक्षों द्वारा प्रयास किया जाएगा, जिला कबीरधाम के सर्किल चुनाव शीर्घ कराने का निर्णय हुआ,निरंतर तीन बैठकों में अकारण अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्त करने के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन रायपुर जिला लोधी समाज के अध्यक्ष अधीन जंघेल जी के द्वारा किया गया ।