*55 हजार से ज्यादा किसानों के लिए बनाए गए 130 उपार्जन केंद्र, स्लॉट बुक करा कर ही उपार्जन केन्द्र पर आने की अपील कलेक्टर ने किया*
*जबलपुर* 125 रुपए के बोनस के साथ इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम आज से शुरू हो गया है। 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर होने वाली इस खरीदी को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पुख्ता कर ली है। गेहूं खरीदी के लिए इस बार जिला प्रशासन की ओर से कुल 130 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, 130 उपार्जन केंद्रों में 119 केंद्र का संचालन सोसाइटी और मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा जबकि 11 उपार्जन केंद्रों का संचालन स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा।
गेहूं खरीदी को लेकर जबलपुर जिले के 55 हजार से ज्यादा किसानों ने अब तक अपना पंजीयन करा लिया है। शासन द्वारा किसानों से भी आह्वान किया गया है कि वे तय दिशा निर्देशों का पालन करके ही गेहूं खरीदी के लिए खरीदी केंद्रों पर आए। कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक स्लॉट बुकिंग करा कर ही किसान खरीदी केंद्रों में गेहूं लाये। बिना किसी स्लॉट बुकिंग के उपार्जन केंद्र में या परिसर में गेहूं लाना प्रतिबंधित रहेगा इसके अलावा जो भी किसान बिना स्लॉट बुकिंग की गेहूं लेकर आएगा उसका पंजीयन भी निरस्त हो जाएगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किसानों से आवाहन किया है कि वह साफ सुथरा गेहूं लेकर ही उपार्जन केंद्र में आए ताकि किसी प्रकार की असुविधा का उन्हें सामना न करना पड़े। गेंहू खरीदी को लेकर जबलपुर जिले में फिलहाल 130 केंद्र बनाए गए हैं इसके अतिरिक्त जरूरत पड़ने 13 और केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं।
*जाँच के लिये कलेक्टर ने जिला स्तरीय जाँच दल गठित*
रवि उपार्जन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी कार्य के आकस्मिक पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण हेतु कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला स्तरीय जाँच दल गठित किया है । जाँच दल में सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी, उपायुक्त सहकारिता पुष्पेंद्र कुशवाहा, जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे शामिल हैं । जिला स्तरीय जाँच दल द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय किये जा रहे गेहूँ की गुणवत्ता एवं भंडारण और उपार्जन केंद्रों पर भौतिक संसाधनों की उपलब्धता आदि की आकस्मिक जाँच की जायेगी तथा अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।