रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ग्राम पंचायत मरोड़ा से दिनांक 26/03/24 को एक शिकायती आवेदन ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण के जन प्रतिनिधियो से प्राप्त हुआ था । जिसमें मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बना कर आने जाने वाले आम जन से अवैध वसूली किये जाने के कारण लड़ाई झगडा एवं अप्रिय घटना घटित हो सकती है से सम्बन्धी शिकायत की है । उक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देश अनुसार दिनांक 26/03/24 को मौका स्थल की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा निरिक्षण किया गया एवं शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं की पुष्टि होना पाया गया | जिस पर प्रशासन द्वारा प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटो के भीतर शिकायत का निराकरण करते हुए,अवैध वसूली किये जाने वाले रपटे को तोड़ कर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया | जिसकी कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रामपुर एवं थाना प्रभारी रामपुर उपस्थित रहे। उक्त अवैध पुल के जरिए अवैध वसूली की शिकायत के सिलसिले में एसडीम इटारसी टी प्रतीक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मरोड़ा और रजौन के बीच में तवा नदी पर एक अस्थाई पुल निर्माण किया गया था जिस पर कुछ लड़कों द्वारा पुल पर आने-जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी जिसे लेकर ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायतें पहुंची शिकायत को सही पाया गया । आज राजस्व और पुलिस टीम ने अवैध वसूली के रपटे को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया है।