*सलेहा* होली एवं रमजान पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सलेहा थाना परिसर में शनिवार को शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों के माध्यम से सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाइचारा का पर्व है। सभी लोगों से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की थाना प्रभारी ने कहा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए होली पर्व मनाया जाए एवं हुड़दंग वाजी बिल्कुल नहीं करें उन्होंने आगामी होली पर्व पर शराब नशा खोरि नहीं करने की अपील करते हुए कहा अगर शराब एवं अन्य नशा बाजी करते हुए कोई ब्यक्ती पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाये गी इस्लाम धर्म के लोगों से भी रमजान त्योहारपर्व शांति व सद़्भाव से मनाने का आह्नान किया उन्होंने कहा त्योहार सभी लोग आपस में मिल जुलकर मनाएं यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें।अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। थाना प्रभारी सरिता तिवारी ने यह भी कहा त्योहारों में। अगर अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें
थाना पुलिस बल होली जलने तक जगह जगह भृमण करते रहेंगे इस मौक़े पर उपस्थित डाक्टर अजय चौधरी ने गर्मी में लू लपट उल्टी दस्त जैसे बीमारियों से बचने के उपाय बताए उन्होंने कहा गर्मी में पानी अधिक पीएं एवं ओ आर एस घोल का इस्तेमाल करें गर्मी से बचने के लिए तोलिया से सिर ढकने का प्रयास करें इस दौरान पुलिस विभाग से एएसआई बुद्धि लाल सिंह ने कहा त्योहारों में शराब जैसे नशा से दुर्घटना अधिक होती है एवं वाद विवाद की इस्थित बनती है पर्व में नशा सेवन बिलकुल नहीं करें एवं डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंध है इनका इस्तेमाल नहीं करें शान्ति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि हिन्दू एवं इस्लाम धर्म लोगों सहित पत्रकार मौजूद रहे
रिपोर्टर संतोष चौबे