कार की टक्कर के मौके पर हुई मौत, आसपास के दुकानदारों ने दी मेडिकल कॉलेज में सूचना।
कन्नौज। एक दर्दनाक हादसे में तिर्वा कन्नौज मार्ग पर मेडिकल कॉलेज गेट के निकट कार की टक्कर से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में तैनात डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के दुकानदारों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी। जिसके बाद सूचना पर दुर्घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के दर्जनों छात्र और छात्राओं ने सड़क जाम कर दी।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के दीपकला निवासी डा. कपिलदेव पुत्र श्रीकृष्ण ने विगत वर्षो 2016 में तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ही अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद इनकी इसी कॉलेज में ही तैनाती थी। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ड्यूटी चल रही थी। बीते बुधवार की रात में मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के उपरांत डा. कपिल गुरुवार की सुबह चाय पीने के लिये अपनी बाइक से मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर स्थित एक दुकान पर गये हुए थे।
वापस कॉलेज लौटते समय कॉलेज गेट के निकट ही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने डाक्टर की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक जहां मौके से भाग निकला, वहीं डा. कपिल टक्कर से बाइक समेत सड़क पर सिर के बल गिरे। सिर में गंभीर चोट और रक्तश्राव होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना कॉलेज के निकट दुकान लगाये दुकानदारों ने कॉलेज के अंदर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी।
घटना की सूचना जैसे ही कॉलेज के एमबीबीएस छात्र छात्राओं को हुई तो दर्जनों की संख्या में घटना से आक्रोशित होकर सभी ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा गेट के निकट जाम लगा दिया। करीब 3 घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा और हंगामा होता रहा।
घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी पी पाल, सीएमएस दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान कन्नौज अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ प्रियंका वाजपेई, तिर्वा इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
यहां काफी समय तक प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं को सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत करके मेडिकल कॉलेज वापस भेजा गया।
मृतक डा. कपिल के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को भी बरामद कर लिया है।
आगे की कार्यवाही जारी है।