रिपोर्टर सीमा कैथवास
लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने आदेश जारी कर चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक की अवधि के लिए जिलेके डीजल/पेट्रोल संचालको को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने पंपो पर आगामी आदेश तक डेड स्टॉक को छोड़कर निर्वाचन कार्य के लिए 3 हजार लीटर डीजल एवं 1 हजार लीटर पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक रखना सुनिश्चित करें। उक्त रिजर्व स्टॉक का उपयोग निर्वाचन कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार की मांग के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला दंडाधिकारी ने उक्त आदेश का पालन सभी पेट्रोल/डीजल संचालको को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।