संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – प्रदेश एवं जिला भाजपा के आदेशानुसार डोंगरगढ़ शहर मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं लाभार्थी संपर्क अभियान प्रदेश संयोजक रामजी भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में हर वर्ग को किसी ने किसी योजना के जरिए लाभ मिला है आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठजन व कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंच जनता से संपर्क करके केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें । इसी तरह उन्होंने सरल एप के माध्यम से भी लोगों को जोड़कर सरकार की योजनाओं की जानकारी विस्तार से देने की अपील की। उन्होंने पार्टी के हर कार्यकता को पूरी निष्ठा से पार्टी की जीत के लिए काम करने की बात कही । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, सुनील जैन, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कुलवंत कककड, शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री राकेश अग्रवाल ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ़ ,लक्ष्मी यादव , अनिता इंदुरकर, कुसुम मरकाम , एस पी मिश्रा, अंचला सिंह ठाकुर, वात्सला श्रीवास्तव, द्वावका प्रसाद शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महामंत्री अमित बोस ,जसमीत बन्नोआना ,सोमित्र सोनी, मुकेश रामटेके ,लोकेश इंदुरकर ,पप्पू नामदेव ,शेख अब्दुल्ला, वीरेंद्र साहू ,कैलास सोनवानी ,श्याम तिवारी ,रवि मंडल, जसप्रित भाटिया, सैलु साहू, आवेश निगम, खोरबहारा सिन्हा ,हिमांशु सेन ,साहिल शेंडे ,जय देवांगन, कमलेश उजवने सहित अन्य शहर व ग्रामीण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।