हसेरन । तिर्वा से इंदरगढ़ आते समय अगस्त गांव के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने डंपर सहित चालक को पकड़ कर थाने ले गए। इंदरगढ़ क्षेत्र के अगौस गांव के पास बाइक सवार इंदरगढ़ आ रहे थे। बाइक सवार रोहित पुत्र कमलेश वर्मा अपने साथी माधव पुत्र अंकुर शेर सिंह पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम भूलवलियापुर के साथ रिश्तेदारी से घूम कर घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भर्ती कराया। सूचना मिलती ही घर परिवार मे कोहराम मच गया। घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।