संवाददाता -महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ धर्मनगरी में आज मां बम्लेश्वरी मंदिर रोप वे में यात्रीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एन.डी. आर. एफ. (कटक व भिलाई), एसटीआरएफ (दुर्ग), जिला सेनानी एवं अग्निशमन विभाग (राजनांदगांव) तथा दामोदर रोप वेज के तकनीकी टीम के द्वारा दर्शनार्थियों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त रूप से माकड्रिल कर आपातकालीन स्थिति में दर्शनार्थियों को सकुशल नीचे उतारने का अभ्यास किया गया। इस दौरान रोप वे को तीसरे टावर के पहले तालाब के ऊपर रोक कर रेस्क्यू टीम द्वारा रोप में हुक के माध्यम से रोपवे ट्राली में पंहुच कर यात्रियों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। इस माकड्रिल में एनडीआरएफ के 39 एसडीआरएफ के 11 जिला अग्निशमन विभाग के 10 जिला स्वास्थ्य विभाग के 6 कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस विभाग दामोदर रोपवेज की तकनीकी टीम और ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश कुमार पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम एनडीआरएफ डिप्टी कमांडर पवन जोशी तहसीलदार मुकेश ठाकुर थाना प्रभारी सी आर चंद्रा सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राजीव कुमार व पी के दुबे रोपवे इंचार्ज धर्मेंद्र ठाकुर ने अपनी महती भूमिका निभाई। साथ ही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय अनिल गट्टानी व संजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा मंत्री महेंद्र परिहार सहमंत्री बबलू शांडिल्य पूर्व अध्यक्ष पितांबर स्वामी ट्रस्टी प्रकाश बिंदल व संजीव गोमास्ता विशेष आमंत्रित सदस्य अजय सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।