संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ धर्मनगरी में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शिव के भक्तगण के द्वारा धर्मनगरी डोगरगढ़ में भगवान महाकाल की शोभायात्रा बड़े धूमधाम भक्ति भाव से निकल गई पूरा शहर महाकाल के नारों से गुंजायमान हो गया ।भगवान शिव की शोभायात्रा को शहर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर थाना चौक से प्रारंभ कर पुरे नगर में भ्रमण कराया गया भक्तजनों द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भगवान शिव की प्रतिमा का आकर्षक रूप से सजाया गया था साथी भोलेनाथ के विभिन्न रूपों की झांकियों का आकर्षक प्रस्तुति की गई भक्तों द्वारा भगवान शिव व माता पार्वती के रूप धारण कर शोभायात्रा को बहुत ही आकर्षक बनाया गया था भोलेनाथ की शोभायात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिव भक्त अलग-अलग वेशभूषा में दिखाई दिए जिस भगवान के प्रति आस्था व भक्ति जोर शोर से दिखाई दे रही थी पूरा डोंगरगढ़ शहर दिनभर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डुबा रहा । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री महाकाल भक्त समिति के नेतृत्व में द्वितीय वर्ष महाकाल भव्य शोभायात्रा 8 मार्च को तारण पिप्लेश्वर महादेव मंदिर से कचहरी चौक , बस स्टैंड ,सब्ज़ी मंडी ,हनुमान चौक , जयस्तम्भ चौक , खंडू पारा , रेल्वे चौक , बुधवारी पारा , गोल बाज़ार , भगत सिंह चौक , होते हुए तरण पिप्लेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ इस यात्रा में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के शिव भक्त 10 फीट ऊंची नंदी महाराज पर सवार भगवान शिव शंकर व माता पार्वती नगर वासियों को मनमोहित कर गई अघोरियों की टीम द्वारा आकर्षक वेशभूषा नृत्य के संग अपना कर्तब दिखाएं उसके साथ शिव भक्त भी आनंदीत होकर नृत्य करते हुए नजर आए मनमोहक झाकी प्रस्तुति, डीजे , बाजे , गाजे के साथ भोले बाबा की बारात स्वागत के लिए हनुमान चौक में श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा शरबत,नया बस स्टैंड बवनकर मोबाईल , गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स , रेल्वे चौक खटिक समाज , बुधवारी पारा गुरुद्वारा , मारुति नंदन , बिन्दल इलेक्ट्रॉनिक्स , प्रगति मण्डल , परशुराम सेना , राशि पांडे के द्वारा जलपान , भांग वितरण कर भव्य स्वागत किया गया समिति के कुश मालेकर ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर वाशियो एवं समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें समिति के जैकी यादव ,गोविंदा देवांगन, महेंद्र यादव ,अंकित सेन ,पुष्पेंद्र तिवारी ,रंजीत यादव ,आशुतोष यादव ,मनीष निषाद, मनीष चंद्रवंशी ,गौरव यादव ,पूनाराम बवनकर, शैलेश यादव ,किशन यादव ,मुकेश साहू, निखिल साहू,गविष साहू ,प्रेम ढीमर ,सौरभ सिन्हा , ओम सेन ,हितेश फ़रकुण्डे ने आभार व्यक्त किया।