रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पत्रकार सुरक्षा कानून समेत पत्रकार हितों के संबंध में मांगों को लेकर 1 मार्च को नरसिंहपुर से निकली “पत्रकार अधिकार यात्रा” शुक्रवार 8 मार्च को करीब दोपहर 12 बजे नर्मदापुरम पहुंची। “पत्रकार अधिकार यात्रा” में शामिल नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव, ताराचंद पटेल, अमर नोरिया, सहयोगी साथी दुर्गेश आदिवासी का नर्मदापुरम के वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह अरोरा,सीमा कैथवास, संजीव खापरे, सुमित शर्मा, राहुल वशिष्ठ, डॉ कमलेश चौरसिया, जाकिर खान, विनोद केवट, राजीव रोहर, गजेंद्र राजपूत, योगेश राजपूत, मोहन अहिरवार, आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। पत्रकार अधिकार यात्रा की बैठक कोठी बाजार स्थित खाना कोठी होटल में आयोजित की गई। पत्रकार अधिकार यात्रा में शामिल नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव, ताराचंद पटेल, अमर नोरिया ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर 1 मार्च को नरसिंहपुर से ललित श्रीवास्तव और ताराचंद पटेल पैदल यात्रा पर निकले हैं। अन्य पत्रकार साथी जगह-जगह यात्रा में शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं। नरसिंहपुर से नर्मदापुरम की करीब 227 किलोमीटर की पैदल यात्रा पत्रकार कर चुके हैं। यात्रा का खर्च नरसिंहपुर जिले के पत्रकार साथी और समाजसेवी लोग उठा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 30 से 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा पत्रकार करते हैं । रास्ते में मंदिर,धर्मशाला या जैसी व्यवस्था होती है रुक जाते हैं और अगले दिन फिर भोपाल गंतव्य के लिए निकल पड़ते हैं। सभी जगह पत्रकारों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जा रहा है और तहसील स्तर पर जो उनकी समस्याएं हैं उन्हें अवगत कराया जा रहा है। 12 मार्च को भोपाल में प्रदेश भर के पत्रकारों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। उसमें पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ ही जो सुझाव और समस्याएं तहसील के पत्रकारों द्वारा अवगत कराई जा रही हैं, उन बिंदुओं को भी शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नर्मदापुरम के पत्रकारों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 11 बिंदुओं का निर्धारण किया गया है। इन बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग भी की जाएगी। इसके उपरांत पत्रकार अधिकार यात्रा बुधनी की ओर रवाना हुई। इस दौरान नर्मदापुरम के पत्रकार साथियों ने पैदल पत्रकार यात्रा में शामिल होकर नरसिंहपुर के पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं देते हुए भोपाल की ओर रवाना किया। नर्मदापुरम के पत्रकार साथी भी 12 मार्च को भोपाल पहुंचकर अपना समर्थन देंगे।