रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर 6 मार्च और आज 7 मार्च को पचमढ़ी मेला क्षेत्र में फूड विभाग द्वारा जांच की गई। जांच दल के द्वारा खाद्य परिसरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। फूड विभाग के अधिकारियो के दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से खुले में संग्रहित एवम वैधता तिथि के बाद संग्रहित लगभग 45 kg खाद्य सामग्री जप्त कर विनाष्टीकरण किया गया। साथ ही संदेह के आधार पर द आर्क प्वाइंट, राजेश किराना एवम पलास रेस्टोरेंट से से तुअर दाल, चना दाल, काबुली चना खाद्य तेल, बेसन के कुल 11 नमूने जांच हेतु लिए गए। परिसरों में साफ सफाई संबंधी निर्देश प्रदान किए गए। विभाग द्वारा अनियमितता के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। लिए नमूने जांच हेतु विधिवत प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। प्रशासन द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार एवम जितेंद्र सिंग राणा के साथ साथ नगर पालिका एवम पुलिस अमला शामिल रहा।