रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला आयुष अधिकारी डॉ.शैलेंद्र आर्य के निर्देशानुसार डॉ.प्रदीप कटियार (आयुर्वेद विशेषज्ञ) एवं डॉ. एसआर करोंजिया (RMO) के मार्गदर्शन में शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम के तत्वाधान में केंद्रीय जेल (खंड-ब) नर्मदापुरम के सहायक जेल अधीक्षक ऋतुराजसिंह दांगी की उपस्थिति में केंद्रीय जेल के कैदियों के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः चर्म रोग, पाइल्स, उदर रोग, वात-व्याधि,खांसी,नेत्र रोग एवं अन्य रोगों का उपचार कर कुल 82 पुरुष कैदियों को निःशुल्क दवाइयां प्रदान कर संक्रमण को रोकने के उपाय एवं साफ-सफाई रखने तथा बीमारियों से बचने की जानकारियां दी गई । इस दौरान योग प्रशिक्षक रघुवीर सिंह राजपूत द्वारा कैदियों को योग का प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ नमिता सिंह, किरण भारती, बबीता सोलंकी, कु.इतिश्री पाठक, जय नारायण कटारे एवं केंद्रीय जेल के स्टाफ उपस्थित रहे।