रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार हर प्रकार के माफियाओं के खिलाफ निरंतर सक्रिय है। नर्मदापुरम जिला भी रेत के अवैध उत्खनन परिवहन को लेकर निरंतर बदनाम है। कांग्रेस हो या भाजपा की सरकार, किसी की भी सरकार हो, जिले में रेत के अवैध उत्खनन परिवहन पर माफियाओं के खिलाफ अंकुश नहीं लग पा रहा है। यही कारण है कि करोड़ों रुपए का रेत ठेका लेने वाली कंपनी भी खदानों पर रेत माफियाओं की सक्रियता
के कारण बेहतर ढंग से संचालित नहीं कर पाती है जिससे शासन को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की निरंतर मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर सोनिया मीना काफी सख्त नजर आ रही हैं। कलेक्टर द्वारा आरटीओ विभाग, यातायात पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम पुलिस प्रशासन के साथ गठन कर कार्यवाही के दिशा निर्देश भी दिए हुए हैं। अनेक खदानों पर राजनीतिक रसूखदार माफिया हावी होने से प्रशासन भी ठीक ढंग से कार्यवाही नहीं कर पाता है। रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर प्रशासन द्वारा अधिकांशता: जुर्माना की कार्यवाही की जाती है जबकि रेत चोरी के मामले में जिला न्यायालय सहित हाई कोर्ट के निर्देश एफआईआर के भी हैं। पूर्व में देहात थाने में रेत चोरी में पकड़े गए वाहन चालक एवं मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही से जिले भर में रेत माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दिनों भी बड़ी संख्या में ओवरलोड एवं ओवर बॉडी डंपरों को टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है। वहीं कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग, आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 22 फरवरी को पांजराकला क्षेत्र से दो डंपर बिना रॉयल्टी के पकड़े गए हैं। बताया जाता कि पकड़े गए डंपर राजनीतिक रसूखदारों से जुड़े होने से काफी बवाल मचा हुआ है, जिन्हें प्रशासन की टीम ने पुलिस अभिरक्षा में देहात थाने में खड़ा किया है। पकड़े गए डंपर क्रमांक एमपी 05 जी 7712 और एमपी 05 जी 8012 को पुलिस अभी रक्षा में देहात थाने में खड़ा किया गया है। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन की टीम की संयुक्त कार्रवाई में उक्त डंपर पकड़ाए है, जिन्हे जप्त कर देहात थाना में खड़े किए गए हैं। खनिज विभाग की कार्यवाही के उपरांत आरटीओ विभाग कार्यवाही करेगा। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्यवाही में दोनों डंपर 22 फरवरी को पांजराकला से पकड़े गए हैं। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। प्रत्येक डंपर पर 2,57,500 रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। इसके बाद से रेत का कारोबार करने वाले रसूखदार लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।