कटनी। बीते दिनों प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार आयोजित किए गए जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के सामने नगर के गणमान्य जनों ने यह बात रखी थी कि यदि यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही के जगह लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का कोई प्रयास किया जाए तो वह ज्यादा बेहतर होगा। इसी क्रम में यातायात विभाग ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर आज से नो चालान ओनली हेलमेट अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत अब यातायात विभाग के द्वारा सड़क पर बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले बाइक सवारों को पकड़ कर उनका चालान करने की बजाय उन्हें हेलमेट खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यातायात थाने के सामने लगा स्टॉल
नो चालान ओनली हेलमेट अभियान के तहत आज अभियान की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम यातायात थाने के सामने हेलमेट का स्टाल लगाकर वाहनों की जांच कार्यवाही का सिलसिला प्रारंभ किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो पहिया वाहन सवार आमजन, अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, वन विभाग कर्मी एवं अन्य लोगों को रोककर उन्हें समझाएं देते हुए स्टॉल से हेलमेट खरीदवाए गए।
हर दिन होगा प्रयास
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि नो चालान ओनली हेलमेट अभियान अब यातायात विभाग के द्वारा निरंतर चलाया जाएगा। अलग-अलग स्थान पर स्टाल लगाकर लोगों को हेलमेट खरीदवाए जाएंगे। अभियान के दौरान आज प्रथम दिन यातायात थाना प्रभारी श्री पांडे स्वयं वाहनों की जांच के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को समझाइए देते हुए कहा कि आपकी जान हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारा उद्देश्य चालान करना नहीं बल्कि आपको सुरक्षित आपके गंतव्य तक पहुंचना है।
आज अभियान के दौरान मुख्य रूप से यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार संजीव रावत, एएसआई अशोक चौहान, संदीप बाल्मिक, चंद्र भूषण दुबे, आरक्षक राजकुमार, दीपक सिंह, रत्नेश दुबे की उपस्थिति रही।