कटनी (2 मार्च ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा समय-सीमा बैठक मे चिन्हित अतिक्रमण हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देशों के पालन में आज शनिवार को नायब तहसीलदार बड़गांव खगेश कुमार भलावी के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही मे कटनी- दमोह हाईवे में स्थित राजस्व निरीक्षक मंडल बड़गाव के ग्राम भरतपुर में स्थित शासकीय भूमि से जे.सी.बी मशीन चलाकर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से करीब 24 हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब दो करोड़ 39 लाख 58 हजार रूपये है।
नायब तहसीलदार बड़गांव खगेश कुमार भलावी ने बताया कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर ग्राम भरत पुर की खसरा नंबर 640,646,पर रकवा क्रमशः 0.10,हेक्टेयर और 0.12 हक्टेयर को मिलाकर कुल 0.22 हेक्टेयर अर्थात 23 हजार 958 वर्ग फुट शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
इस शासकीय भूमि पर भरतपुर निवासी फहीम खांन, दीनबन्धु दुबे, गुलशन सेन, जगदीश बर्मन, और शरद पटेल द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। नायब तहसीलदार श्री भलावी ने बताया कि इन सभी को 24 फरवरी को 3 दिन के भीतर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा लेने संबंधी नोटिस जारी किया गया था।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान रीठी टी.आई.राजेन्द्र मिश्रा, राजस्व निरीक्षक भगवंत सिंह ठाकुर और पटवारी बेडीलाल की सक्रिय भूमिका रही।