संवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग को ध्यान रखते हुए राजनंदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय जी के प्रयास से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज तय हुआ है जिसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा दे दी गई है।
वंदे भारत ट्रेन कम समय में ज्यादा दूरी तय करने के लिए जानी जाती है जो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वकांक्षी ट्रेन योजना है जो विकसित भारत संकल्प की परिकल्पना को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है । गौर तलब है की डोंगरगढ़ एवम राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में पिछले माह की 26 फरबरी को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत क्रमश लगभग 13 एवम 12.5 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया गया था एवम डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 2 प्लेटफार्म का कार्य भी पूर्णता की ओर है।
डोंगरगढ़ को मिली इस सौगात पर पूर्व विधायक विनोद खांडेकर,सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी,
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बननोआना,हरविंदर सिंह मगें,प्रदीप बाघ,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,
कुलवंत कक्कड़,संतोष राव,अमित छाबड़ा,मंडल अध्यक्ष अमित जैन,अनिल पांडेय,राकेश अग्रवाल,विजेंद्र सिंह ठाकुर,तुलसी मिश्रा,महेंद्र अग्रवाल,प्रिंस कक्कड़,अखिलेश गड़ेवाल,कमलेश काले,वीरेंद्र साहु,ज्योति बड़वाइक,कमलेश उज्जवने,गीता मानिकपुरी,मीना यादव,अनिल यादव,पूजा उज्वने,मयंक डोंगरे आदि कार्यकर्ताओ ने सांसद संतोष पाण्डेय जी के प्रति आभार जताया।