संवाददाता-महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ धर्मनगरी में आगामी -08.03.2024 दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नीचे मंदिर स्थित शिव मंदिर परिसर में तथा मेला प्रागंण में दिनांक 06.03.2024 से 08 : 03.2024 तक तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जावेगा , जिसमें सभी प्रकार के खाद्य स्टॉल , झूला , मनिहारी एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु जम्पिंग झपाक / मिक्की माऊस जैसे स्टॉल लगाये जायेंगे । तथा दिनांक 06.03.2024 दिन बुधवार को विदर्भ के प्रसिद्ध जगराता मंडली के अरुण राकेश गोदिया वाले के द्वारा जगराता की प्रस्तुति रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा , दिनांक 07.03.2024 दिन गुरुवार को जसगीत के सुप्रसिद्ध जस गीत सम्राट दुकालू यादव के द्वारा जसगीत की प्रस्तुति रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा , दिनांक 08.03.2024 दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका अलका चन्द्राकर का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ किया जावेगा एवं महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर 28 वर्षों से अनवरत चला आ रहा एक दिवसीय जस गीत सम्मेलन का आयोजन नीचे मंदिर प्रागंण स्थित श्री शिव मंदिर में आयोजित किया गया है । उस गान मंडलियों से अनुरोध है कि वे अपनी मंडली सहित जस गीत सम्मेलन में सम्मिलित होकर जस गीत एवं झांकी की अपनी प्रस्तुति देवें । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर में भक्तजनों द्वारा श्री शिव जी की पुजा अर्चना के लिये बेलपत्ती , दुध की निःशुल्क व्यवस्था ट्रस्ट समिति की ओर से उपलब्ध रहेगी । श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने समस्त भक्तजनों से अनुरोध की है कि परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर में शिव जी की पूजा अर्चना के साथ सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें । उक्ताशय की जानकारी ट्रस्ट के मंत्री महेन्द्र परिहार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।