उच्च शिक्षा के साथ साथ बेस्ट प्लेसमेंट सर्वोच्च प्राथमिकता: श्री यश पाठक।*
*कटनी। सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी में आयोजित फेसचुरल्स 2024 का समापन सायना कैम्पस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की आराधना के शानदार नृत्य के साथ कि गई। फेसचुरल्स 2024 के समापन समारोह में कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी व श्री यश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उदबोधन की श्रृंखला में सर्वप्रथम सायना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की महाविद्यालय वर्ष 2010 से प्रारंभ होकर निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नए आयाम स्थापित कर रहा है, कटनी शहर में पहली बार एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है, सभी को शतप्रतिशत प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करना प्राथमिकता होगी। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने फेसचुरल्स 2024 के सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कटनी शहर में शिक्षा के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम व रोजगार मूलक शिक्षा को उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास करने की बात कही। इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री यश पाठक जी उपस्थित हुए। उन्होंने उद्बोधन के दौरान सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विकास की मूलधारा है, उच्च शिक्षा व रोजगार मूलक शिक्षा को उपलब्ध कराना प्रथम प्राथमिकता होगी। साथ ही महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें एमबीए से मिस्टर फ्रेशर संजुल जैन, मिस फ्रेशर सेजल असाटी तथा स्नातक में मिस्टर फ्रेशर सिद्धार्थ सोनी व मिस फ्रेशर त्रतिका जुगल को नवाजा गया। इसी अवसर पर श्री वरुण गौतम, श्रीमती प्रगति गौतम, डॉ. आदित्य कुमार शर्मा, डॉ. भारती शर्मा, श्री हर्ष कपूर,श्री ऋषि अरोरा, श्रीमती प्रेरणा अरोरा, श्री सिमरनजीत जी, यातायात थाना प्रभारी, श्री राहुल पांडेय, श्रीमती शैफाली कटारे, श्रीमती मनीषा कपूर, श्रीमती, पूजा खरे,डॉ. के.पी. शुक्ल अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के माध्यम से स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी।*
*इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सी.ए. लियोनी, प्रो.आर. अबिरामी, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. प्रकाश बारी, श्री अरुण उरमलिया, श्री शरद यादव, श्री हीरालाल केवट, सुश्री मेघना ओटवानी कु.साक्षी कटारिया, श्रीमती शालिनी शर्मा, कु.आयुषी त्रिपाठी, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री विशाल मोंगा,कु.वर्षा नामदेव, श्री रामजी गुप्ता, प्रशांत सोनी व समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थित रहे।*
*सादर प्रकाशनार्थ*
*संपादक महोदय जी*
*दैनिक समाचार पत्र, प्रिंटइलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिला कटनी*
*सायना महाविद्यालय कटनी*
🙏🙏🌹🙏🙏😊