बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 50 हजार रुपए, बदनामी के डर से ट्रांसफर किए 30 हजार रुपए; बार-बार टॉर्चर से परेशान होकर क्राइम ब्रांच में की शिकायत
शहर से सेक्सटोर्शन का मामला सामने आया है। जहां ठगों ने बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उससे 50 हजार रुपए मांगे। बुजुर्ग ने बदनामी के डर से ठगों के खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उन्होंने और पैसों की मांग की। ठगों के बार-बार टॉर्चर से परेशान होकर बुजुर्ग ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है।
इंदौर क्राइम ब्रांच में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक वीडियो कॉल आया था। जिसे बुजुर्ग व्यक्ति ने उठा लिया। जिसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो आया। अपराधियों ने उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और 50 हजार रुपए की मांग की।
बुजुर्ग ने बदनामी के डर से ठगों के खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अपराधी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार टॉर्चर करने लगे। अपराधियों ने बुजुर्ग से और पैसों की मांग की। जिसके कुछ दिन बाद सेक्सटोर्शन के शिकार बुजुर्ग के पास उसके व्हाट्सएप नंबर पर दिल्ली सीआईडी का एक फर्जी लेटर भी आया। जिसके बाद बुजुर्ग ने क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत की
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इंदौर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच में सेक्सटोर्शन की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक सेक्सटोर्शन की 18 शिकायतें दर्ज हुई है। वहीं, पिछले साल भी इसी तरह के 100 से अधिक मामले सामने आए थे। फिलहाल, क्राइम ब्रांच ने लोगों से अपील की है कि वह अगर इस तरह की किसी भी फ्रॉड का शिकार होते हैं तो खुद को अकेला ना समझे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस बारे में बात करें। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे, वहीं क्राइम ब्रांच के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी इस संबंध में जारी किया गया है।