रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माघ-पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को जीवनदायिनी मां नर्मदा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदापुरम के सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित शहर के सभी घाटों पर अलसुबह से ही नर्मदा नदी में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। स्नान के बाद घाट पर श्रद्धालुओं ने पूजन-पाठ व मां नर्मदा की आराधना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर नजर आएं। स्नान और पूजन पाठ का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा पर सेठानी घाट सहित नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन सहित नगर सैनिक होमगार्ड जवान जगह घाटों पर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात रहे । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए क्योंकि माघ पूर्णिमा पर मां नर्मदा नदी में स्नान के बाद श्रद्धालु श्रीराम जी बाबा समाधि पर माथा टेकने भी जाते हैं जिसे लेकर नर्मदापुरम शहर में खासा भीड़भाड़ का माहौल भी रहता है जिसके लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन, होमगार्ड विभाग शहर में सुरक्षा की दृष्टि से खासी सुरक्षा व्यवस्था रखता है। और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के अंदर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रखे जाते हैं और रूट डायवर्ट भी किए गए है जिससे श्रद्धालुओं को स्नान और दर्शन करने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । जिला प्रशासन के द्वारा आज भी श्रद्धालुओं के लिए अलसुबह से ही पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं पाई गई।